November 21, 2024

News Buddy

www.newsbuddy.co.in

आयुष्मान भवः अभियान का हुआ शुभारम्भ निक्षय मित्र को मिला सम्मान

1 min read

कोरिया 13 सितम्बर 2023/स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं करने के लिए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भवः अभियान की योजना बनाई गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य श्री टी.एस. सिंहदेव ने अम्बिकापुर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश में आयुष्मान भवः अभियान का विधिवित शुभारम्भ किया।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। स्वास्थ्य अधोसंरचना सहित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, हमर लैब, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिल स्टोर योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान जैसी योजनाएं संचालित होने से दूरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिला है। ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। ‘आयुष्मान भारत’ अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान शिविर लगाया जाएगा। इसमें जरूरतमंद लोगों का मुफ्त इलाज हेतु पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाए जाएगा।
साथ ही आयुष्मान भवः अभियान के तहत संयुक्त कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर ने पात्र हितग्राही श्री धीरसाय, श्री अंजन कुमार, श्री सोमार साय, श्रीमती निशा खलखो, श्रीमती खेवन्ती देवी, श्रीमती सरोज, श्रीमती उर्मिला, श्री शिव प्रसाद, श्री महेश्वर कुमार एवं श्री रविन्द्र कुमार को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। जानकारी अनुसार अभी जिले के लिए करीब 21 हजार आयुष्मान भवः कार्ड बन गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टी.बी. मरीजों को पोषण आहार, फूड बॉस्केट के माध्यम से मदद करने वाले निक्षय मित्रों को सम्मान पत्र एवं उपहार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डीपीएम डॉ. प्रिंस जायसवाल सहित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के श्री राकेश सिंह, श्री उज्जवल सिन्हा, श्री शिशिर जायसवाल एवं श्री भूपेन्द्र पाटनवार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *